Indian News : ढाका | बांग्लादेश की यूनुस सरकार ने कोलकाता और त्रिपुरा से अपने 2 डिप्लोमैट्स को वापस बुला लिया है। 2 दिसंबर को अगरतला में बांग्लादेशी हाई कमीशन में तोड़-फोड़ हुई थी। कोलकाता में भी डिप्टी हाई कमीशन के बाहर विरोध प्रदर्शन हुए थे।

Read more >>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

डिप्लोमैट्स को वापस बुलाने का फैसला किया था : इन्हीं घटनाओं को लेकर बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने 3 दिसंबर को डिप्लोमैट्स को वापस बुलाने का फैसला किया था। इसकी जानकारी अब सामने आई है।




Raed more >>>>>70 हजार में डॉक्टरी की फर्जी डिग्रियां देने वाले गिरोह का भंडाफोड़……..| Gujarat

फॉरेन एडवाइजर तौहीद हुसैन से मुलाकात की : कोलकाता में बांग्लादेश के एक्टिंग डिप्टी हाई कमिश्नर मोहम्मद अशरफुर रहमान ढाका पहुंच चुके हैं। उन्होंने बांग्लादेशी सरकार के फॉरेन एडवाइजर तौहीद हुसैन से मुलाकात भी की। अशरफुर ने तौहीद को अगरतला में हुए हमले और ताजा हालात की जानकारी दी। त्रिपुरा के बांग्लादेशी असिस्टेंट हाई कमिश्नर आरिफ मोहम्मद फिलहाल ढाका नहीं पहुंचे हैं।

Read more >>>>बिना परमिशन के दिल्ली नहीं जा पाएंगे किसान- हरियाणा सरकार……..| Haryana

बांग्लादेशी नेताओं ने ढाका में इंडियन प्रोडक्ट्स को बायकॉट करने की अपील की : अगरतला-कोलकाता की घटना के जवाब में बांग्लादेश में भी प्रदर्शन हो रहे हैं। गुरुवार को बांग्लादेशी नेताओं ने ढाका में भारतीय साड़ी जलाकर इंडियन प्रोडक्ट्स को बायकॉट करने की अपील की।

@Indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

This image has an empty alt attribute; its file name is image-130.png

Leave a Reply

You cannot copy content of this page