Indian News : छतरपुर | छतरपुर में 2 स्टूडेंट्स ने प्रिंसिपल की गोली मारकर हत्या कर दी। प्रिंसिपल सुरेंद्र कुमार सक्सेना की मौके पर ही मौत हो गई। मामला धमौरा शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल का है। वारदात के बाद आरोपी छात्र मौके से भाग निकले। वह प्रिंसिपल की स्कूटी लेकर भागे है। पुलिस मौके पर मौजूद है। हत्या के कारण का अभी तक पता नहीं चल सका है। आरोपी ढिलापुर गांव का रहने वाले है।

दोनों छात्रों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा : SP अगम जैन ने बताया कि दोनों छात्रों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। अभी FSL और पुलिस की टीम जांच कर रही है। स्टॉफ और अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। आरोपियों का पूर्व का रिकॉर्ड भी निकलवा रहे हैं। स्कूटी मौके से लापता है, संभवत: वही लेकर आरोपी गए हैं, आसपास के फुटेज देखे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्राथमिक जांच में और भी प्वाइंट्स निकलकर आए हैं, उनकी पुष्टि की जा रही है।

Read more >>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े




जो वारदात में शामिल हैं उनको जल्द पकड़ा जाए : प्रिंसिपल के छोटे भाई ने कहा कि यह कैसे संभव है, कि स्कूल में क्लास चल रही हैं, टीचर यहां पर हैं और किसी ने घटना होते हुए नहीं देखी? यह संभव नहीं है। मुझे पूरा संदेह है कि स्कूल का कोई व्यक्ति इस साजिश में शामिल है। मैं SP और पुलिस प्रशासन से निवदेन करता हूं कि जो वारदात में शामिल हैं उनको जल्द पकड़ा जाए।

Read more >>>>>>कुकी समुदाय के ITLF ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लिखा लेटर……| Manipur

आरोपी ने पहले मेरे भाई को मारा फिर उनके ऑफिस में आया और स्कूटी की चाबी तलाशी, हेलमेट और टिफिन को फेंका, कुर्सी को तोड़ने का प्रयास किया। इसके बाद आरोपी आराम से स्कूटर लेकर चले गए।

Read more >>>>>>कांग्रेस सांसद की सीट से मिली नोटों की गड्डी………

किसी से कोई विवाद नहीं था : स्कूल में पदस्थ टीचर हरिशंकर जोशी ने बताया कि मैं साक्षरता अभियान के सर्वे में गया हुआ था। वहां से लौटते समय मुझे स्टूडेंट्स घर जाते दिखे। मैंने उनसे पूछा कि छुट्‌टी क्यों कर दी गई, तो उन्होंने बताया कि किसी ने प्रिंसिपल को गोली मार दी। मैंने तत्काल 100 डायल और 108 को कॉल किया। साहब का किसी से कोई विवाद नहीं था। बहुत अच्छे व्यक्ति थे।

Read more >>>>>High Alert : बाबरी विध्वंस की बरसी और जुमे की नमाज को लेकर हाई अलर्ट…….| Uttar Pradesh

अभी जिस पर संदेह है वह 12वीं क्लास में पढ़ता है। वह बहुत अनुशासनहीन है, साहब ने उसके पिता को कई बार बुलाकर उनसे शिकायत की कि आप अपने बच्चे को संभालिए।

@Indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

Leave a Reply

You cannot copy content of this page