Indian News : दीपिका पादुकोण ने शुक्रवार रात बेंगलुरु में दिलजीत दोसांझ के दिल-ल्यूमिनाटी कॉन्सर्ट में सरप्राइज एंट्री ली। पहले उन्होंने आम फैन के जैसे कॉन्सर्ट को दूर बैठकर इंजॉय किया। फिर सिंगर ने उन्हें स्टेज पर बुलाया, जहां दोनों थिरकते दिखे। इस दौरान सिंगर ने दीपिका की तारीफ भी की।
दीपिका का पहला पब्लिक अपीयरेंस : बेटी दुआ के जन्म के बाद दीपिका का यह पहला पब्लिक अपीयरेंस था। 8 सितंबर को उन्होंने बेटी को जन्म दिया था। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के जरिए मां बनने की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की थी। रणवीर-दीपिका ने पोस्ट में लिखा था, वेलकम बेबी गर्ल।
कॉन्सर्ट का VIDEO सोशल मीडिया पर सामने आया : दिलजीत के इस कॉन्सर्ट के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। वीडियो में दीपिका को नीली जींस और ओवरसाइज्ड व्हाइट टी-शर्ट में देखा गया। स्टेज पर आने के बाद एक्ट्रेस ने दिलजीत को गले लगाया और स्टेज पर उनके साथ कुछ देर डांस भी किया।
अपने दम पर बॉलीवुड में जगह बनाई : एक वीडियो में, दीपिका को दिलजीत को कन्नड़ में एक लाइन सिखाते हुए देखा गया। फिर सिंगर ने एक्ट्रेस की ओर इशारा करते हुए कहा- कितना प्यारा काम इन्होंने किया है। हमने इनको बड़े पर्दे पर देखा है। कभी सोचा न था कि इतने पास से इनको देखने का मौका मिलेगा। इतने प्यार और अपने दम पर इन्होंने बॉलीवुड में अपनी जगह बनाई है।
दिलजीत दोसांझ ने कहा : सिंगर ने आगे कहा- इतना अच्छा, प्यारा काम किया है। हम सबको गर्व है। बहुत-बहुत प्यार। आप हमारे शो में आईं, बहुत शुक्रिया मैम।
@Indiannewsmpcg
Indian News
7415984153