Indian News : बीजापुर | छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पनीर की सब्जी और पूड़ी खाने से तीसरी कक्षा की एक छात्रा शालिनी तेलम की मौत हो गई, जबकि 35 बच्चे बीमार हैं। सभी बच्चों को इलाज बीजापुर के मातृ एवं शिशु अस्पताल में हो रहा है। इनमें 12 की हालत गंभीर है, जिन्हें ICU में रखा गया है। इधर, मामले की जांच के लिए कांग्रेस ने 7 सदस्यीय और प्रशासन ने 5 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है।

Read more >>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

एक बच्ची ने दम तोड़ दिया : धनोरा के माता रुक्मणि आश्रम में 2 दिन पहले पनीर की सब्जी और पूड़ी खाने के बाद बच्चों की तबीयत बिगड़ी। उल्टी दस्त की शिकायत के बाद बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से एक बच्ची ने दम तोड़ दिया।




जिले में सियासत गरमाई : आश्रम में फूड पॉइजनिंग की जानकारी मिलते ही जिले में सियासत गरमा गई है। कांग्रेस ने इसे भाजपा सरकार की लचर स्वास्थ्य व्यवस्था बताया है। साथ ही सरकार पर सवाल उठाए हैं।

Read more >>>>बॉयफ्रेंड के घर नाबालिग ने की खुदकुशी, रिश्तेदारों के साथ मिलकर छुपाया शव……

परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाया : आश्रम में पनीर कहां से लाया गया था? किस कंपनी का था और कितने दिन पुराना था? ये अब जांच का विषय है। जिन बच्चियों की तबीयत खराब हुई है और जिस बच्ची की मौत हुई है, उनके परिजनों ने भी लापरवाही का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि आश्रम में लाए जाने वाले सामान की क्वॉलिटी की जांच प्रशासन नहीं करता है।

Read more >>>>>बीजापुर जिले में सप्ताहभर के अंदर नक्सलियों ने की 5 लोगों हत्या…….| Chhattisgarh

दीपक बैज ने 7 सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया : मामले के उजागर होने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने 7 सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी में क्षेत्रीय विधायक विक्रम मंडावी संयोजक हैं। वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियाम, नीना रावतीय, लालू राठौर, बोधी ताती, सोनू पोटम, रमेश यालम सदस्य हैं। ये टीम आश्रम पहुंचेगी और मामले की जांच करेगी। जिसके बाद इसकी रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौंपी जाएगी।

@Indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

Leave a Reply

You cannot copy content of this page