Indian News : पिछले दिनों खबरें आई थीं कि साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी ने फिल्म रामायण के लिए मांसाहारी खाना छोड़ दिया है। इस बीच, एक्ट्रेस ने इन खबरों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और इन्हें खारिज करते हुए ऐसी अफवाहें फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात भी कही है।
Read more >>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
साई पल्लवी ने X पर आलोचना की : साई पल्लवी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक लंबा नोट लिखते हुए इसकी आलोचना भी की है। उन्होंने लिखा, ‘जब भी मैं सोशल मीडिया पर कोई गलत खबर देखती हूं, तो ज्यादातर मेरी कोशिश रहती है, कि उसे नजर अंदाज करके चुप रहूं। लेकिन लगता है, कि अब समय आ गया है, कि मैं भी कुछ झूठी खबरों पर अपना रिएक्शन दूं,
क्योंकि झूठ लगातार फैलाया जाता है और यह रुकता नहीं है। सबसे बड़ी बात यह है कि ऐसा अक्सर मेरी फिल्मों की रिलीज, घोषणाओं या मेरे करियर के यादगार पलों के आसपास होता है। तो, अगली बार जब मैं किसी फेमस पेज या मीडिया को ऐसा करते हुए देखूंगी, तो मुझे उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करनी पड़ेगी।’
Read more >>>>”हमने सुशासन का वादा किया था, इसे पूरा भी कर रहे हैं”- CM विष्णुदेव साय…….
मैं हमेशा के लिए शाकाहारी हूं- साई पल्लवी एक इंटरव्यू में भी साई पल्लवी ने कहा था कि वह हमेशा के लिए शाकाहारी हैं। उनसे यह सहन नहीं होता जब किसी जानवर की मौत होती है। वह किसी को तकलीफ नहीं दे सकती और नहीं सोच सकती कि यह ठीक है।
Read more >>>>प्रयागराज में PM मोदी की जनसभा का पंडाल देख नाराज हुए – CM योगी…..| Uttar Pradesh
@Indiannewsmpcg
Indian News
7415984153