Indian News : चंडीगढ़ | चंडीगढ़ के सेक्टर-34 में 14 दिसंबर को सिंगर दिलजीत दोसांझ का लाइव कॉन्सर्ट हुआ। पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश के मुताबिक रात 10 बजे से पहले कॉन्सर्ट खत्म हो गया। दिलजीत ने आते ही पंज तारा गाने से कॉन्सर्ट की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने वर्ल्ड चेस चैंपियन डी गुकेश को बधाई दी।
>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े”>Read more >>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
दिलजीत दोसांझ ने कहा : कॉन्सर्ट में दिलजीत ने कहा- ‘डी गुकेश के रास्ते में कई दिक्कतें आईं। उनके भी सामने रोज मुसीबतें आती हैं। मुझे पुष्पा मूवी का डायलॉग याद आ रहा है, झुकेगा नहीं साला। जब साला नहीं झुका तो जीजा कैसे झुकेगा। हमें परेशान करने से अच्छा है कि वेन्यू और मैनेजमेंट ठीक किया जाए। अगर ऐसा ही वेन्यू और मैनेजमेंट स्टाफ रहा तो भारत में शो नहीं करेंगे। मैं चाहूंगा अगली बार सारे लोग चारों तरफ हों और मैं बीच में परफॉर्मेंस दूं।’
कॉन्सर्ट से पहले काफी विवाद हुआ : दिलजीत सफेद कुर्ता पजामा पहनकर कॉन्सर्ट में पहुंचे थे। इस कॉन्सर्ट से पहले काफी विवाद हुआ। मामला पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट भी पहुंचा। आखिर में कॉन्सर्ट की परमिशन मिल गई। कोर्ट ने आदेश देते हुए कहा कि कॉन्सर्ट रात 10 बजे से पहले खत्म करना होगा। ध्वनि का स्तर 75 डेसिबल से अधिक नहीं होना चाहिए। साथ ही कोर्ट ने कहा कि चंडीगढ़ प्रशासन को ट्रैफिक और कानून व्यवस्था बनाए रखनी होगी।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दिलजीत दोसांझ के साथ एक वीडियो पोस्ट किया : कॉन्सर्ट से पहले पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दिलजीत दोसांझ के साथ एक वीडियो पोस्ट किया। भगवंत मान ने लिखा- आज मुझे अपने छोटे भाई दिलजीत दोसांझ से मिलकर बहुत खुशी और शांति मिली, जिन्होंने पंजाबी भाषा और गायकी को सीमाओं से परे पहुंचाया है। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि पंजाब, पंजाबी संस्कृति और पंजाबी समुदाय के प्रतिनिधियों और प्रहरियों को हमेशा तरक्की और खुशहाली में रखें। पंजाबी आ गए, ओए, छा गए ओए।
@Indiannewsmpcg
Indian News
7415984153