Indian News : अलवर | राजस्थान के अलवर में खेत में पतंग के पीछे दौड़ रहे बच्चों के पैरों के नीचे कट्टे में रखे पटाखे आ गए। इससे धमाका हुआ और बच्चे 4 फीट उछल कर गिर पड़े। साथियों ने फौरन घर जाकर परिजन को बताया। परिजन ने बच्चों को अस्पताल में भर्ती करवाया। इसके बाद गंभीर घायल 2 बच्चों को अलवर रेफर कर दिया गया। इसके बाद देर रात बच्चों को अलवर के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उनका इलाज जारी है।
चौपानकी थाना SHO नत्थूलाल ने बताया कि फिलहाल पुलिस को इस संबंध में कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज किया जाएगा। मौके पर भी गए जहां जांच की तो मालूम चला कि यह बच्चों के फोड़ने वाले पटाखों से भरा कट्टा था। इसमें धागे को खींचने पर इसमें आवाज आती है। संभवतया बड़ी मात्रा में होने के कारण विस्फोट हुआ है। मामला भिवाड़ी के चौपानकी थाना क्षेत्र का है।
Read More >>>> यह जगदीप धनखड़ की छवि खराब करने की कोशिश : उप-सभापति हरिवंश