Indian News : रायपुर | रायपुर SSP लाल उम्मेद सिंह ने बदमाशों को थाने बुलाकर जमकर क्लास लगाई। यह घटना पुलिस प्रशासन की उस सख्ती को दिखाती है, जो अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए उठाई गई है। रायपुर के एसएसपी लाल उम्मेद सिंह का यह कदम एक मजबूत संदेश देता है कि अपराध और दबंगई किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

क्रिमिनल्स को थाने बुलाकर परेड कराई। बदमाश भी यह सोचकर थाने पहुंचे की डांट फटकार सुनने के बाद चलते बनेंगे, लेकिन इस बार बदमाशों को पुलिस पट्टे से पीटते दिखी। साथ ही उनको मुर्गा भी बनाया, जिसका वीडियो सामने आया है। दरअसल, पुलिस ने अलग-अलग इलाके के करीब 100 बदमाशों को थाने तलब किया, जिसने आने में आनाकानी की उसे गाड़ी में जबरन लाया गया। ये वो बदमाश हैं, जो अपने-अपने इलाके में चाकूबाजी, मारपीट और दबंगई के लिए बदनाम हैं।

Read More >>>> IAS अमित कटारिया को मिला स्वास्थ्य का जिम्मा, मंत्रालय से आदेश जारी….| Chhattisgarh

Leave a Reply

You cannot copy content of this page