Indian News : Ratha Saptami : माघ माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को रथ सप्तमी का त्योहार मनाया जाता है। इसे रथ सप्तमी के अलावा अचला सप्तमी ( Achla Saptami ), माघ सप्तमी ( Magh Saptami ) और सूर्य जयंती ( Surya Jayanti) , भानु सप्तमी और आरोग्य सप्तमी के नाम से भी जाना जाता है। मान्यता है कि इस तिथि को सूर्यदेव अपने सात घोड़े वाले रथ पर सवार होकर प्रकट हुए थे और पूरी सृष्टि को प्रकाशित किया। इस सप्तमी को पूरे साल की सप्तमी तिथियों में सर्वश्रेष्ठ माना जाता है। आज के दिन सूर्य भगवान की पूजा करने से जीवन में सुख, सम्मान और आरोग्य की प्राप्ति होती है। वेदों मे कहा गया है कि सूर्य का दर्शन ही सबसे बड़ी पूजा है। सूर्य सौरमंडल का जीवन रक्षक तारा है। आज ही दिन सर्वप्रथम पूरी पृथ्वी पर सूर्य का प्रकाश फैला था |

व्रत करने के नियम:


सुबह सबसे पहले स्नान करें। गंगा और पवित्र नदियों में भी स्नान करने का बहुत महत्व है। स्नान के पश्चात सूर्य स्तोत्र, सूर्य कवच और आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ बहुत ही फलदाई होता है। सूर्य को दीपदान करना भी बहुत कल्याणकारी है। पवित्र नदियों में दीपक प्रवाहित करें। सूर्य के पूजन के पश्चात व्रत रखें और शाम को फलाहार करें।




इस व्रत में तेल और नमक का त्याग करें। ऐसा ऐसा कहा गया है कि जो व्यक्ति रथ सप्तमी को सूर्य की पूजा कर के केवल मीठा भोजन अथवा फलाहार करते हैं उसे पूरे साल की सूर्य की पूजा करने का फल प्राप्त हो जाता है। यह व्रत सौभाग्य, संतान और संपन्नता देने वाला है। भविष्य पुराण के अनुसार इस दिन पिता तुल्य व्यक्तियों को पूर्ण पात्र अर्थात तांबे के लोटे में चावल, बादाम एवं छुहारे आदि भरकर दान करें। अनार,सेव,चुकंदर, मसूर दाल मसूर का भी दान कर सकते हैं।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य की मित्र राशियां मेष, सिंह, वृश्चिक और धनु लग्न वाले व्यक्तियों को यह व्रत अवश्य करना चाहिए। इससे उनको इच्छानुसार कामना पूर्ति होने का संकेत मिलता है।

You cannot copy content of this page