Indian News : jio ने कुछ टाइम पहले Prepaid Plans को महंगा किया था. लेकिन, Jio के Postpaid Plus Plans की कीमत में कोई इजाफा नहीं किया गया है. कंपनी के Postpaid Plus Plans साथ कई बेनिफिट्स दिए जाते हैं. इसमें सबसे बड़ा बेनिफिट Netflix, Amazon Prime और Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन मिलना है. यहां पर आपको Jio के Postpaid Plus Plans के बारे में बता रहे हैं.
JioPostpaid plus plans की कीमत 399 रुपये से शुरू होती है. इस पोस्टपेड प्लान में 75GB डेटा दिया जाता है. डेटा खत्म होने के बाद प्रति GB डेटा 10 रुपयेचार्ज किया जाता है. इसमें 200GB रोलओवर डेटा दिया जाता है. इसके अलावा इसमें अनलिमिटेड कॉल और SMS बेनिफिट्स दिए जाते हैं. इस प्लान के साथ भी Netflix,Amazon Prime और Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है.
अगला प्लान 599 रुपये का है. इसमें 100GB डेटा और 200GB रोलओवर डेटा दिया जाता है. इसमें ऊपर के प्लान के सारे बेनिफिट्स दिए जाते हैं. यानी इसमें आपकोअनलिमिटेड कॉल और SMS के अलावा Netflix, Amazon Prime और Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है.
Jio का 799 रुपये वाल Postpaid plus plan एक मिडरेंड प्लान है. इसमें टोटल 150GB डेटा और 200GB रोलओवर डेटा दिया जाता है. इसमें फैमली मेंबर के लिए दोएडिशनल सिम कार्ड्स भी दिए जाते हैं. बाकी के बेनिफिट्स ऊपर वाले प्लान जैसे
ही हैं
अगला प्लान 999 रुपये का है. इसमें 200GB डेटा दिया जाता है. इसके बाद 500GB तक रोलओवर डेटा दिया जाता है. प्रति जीबी डेटा की कीमत 10 रुपये चार्ज की जाती है. इसमें फैमली मेंबर के लिए तीन एडिशनल सिम कार्ड्स दिए जाते हैं. बाकी के बेनिफिट्स ऊपर वाले प्लान जैसे ही हैं.