Indian News : तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा द्वारा जैन समुदाय पर दिये गये बयान के बाद समुदाय नाराज हो गया है। सकल जैन समाज के अध्यक्ष और पूर्व सांसद विजय डारडा ने टीएमसी सांसद के बयानों की आलोचना की है। उन्होंने लोकसभा में महुआ मोइत्रा द्वारा दिये बयानों के लिए उनसे मांगी मांगने की मांग की है।
क्या था महुआ मोइत्रा ने
शुक्रवार को लोक सभा के अंदर तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने गुजरात के नगरपालिका क्षेत्रों की सड़कों पर मांसाहारी भोजन पर प्रतिबंध लगाने से लेकर पेगासस और धर्म संसद तक का मुद्दा उठाया था। टीएमसी की सांसद ने कहा था, आप हमारे सिर के अंदर जाना चाहते हैं, हमारे घरों के अंदर, आप हमें बताना चाहते हैं कि क्या खाना चाहिए, क्या पहनना चाहिए, किससे प्यार करना चाहिए… आप एक ऐसे भारत से डरते हैं जो अपने आप में आरामदायक हो…गणतंत्र के नागरिकों को अब लड़ने की जरूरत है।
तो आप क्या करते हैं, आप गुजरात की नगरपालिका में नॉन वेजिटेरियन स्ट्रीट फूड पर पाबंदी लगा देते हैं। उन्होंने आगे कहा कि जहां एक जैन लड़का घर में छुपकर अहमदाबाद की सड़क पर ठेले से काठी कबाब खाता है।’
भड़का जैन समाज
महुआ मोइत्रा के इस बयान के बाद जैन समाज भड़क गया है। राज्यसभा के पूर्व सांसद विजय डारडा ने कहा उनका यह बयान अपमानजनक औऱ काफी आपत्तिजनक था। उन्होंने कहा, ‘उन्हें जैन शिक्षा और उसके आदर्शों की समझ होनी चाहिए। समुदाय की भावनाओं को आहत करने के लिए उन्हें माफी मांगना चाहिए।