Indian News : ग्वालियर | मध्यप्रदेश के ग्वालियर में प्रेम प्रसंग में मारपीट और किडनैपिंग का मामला सामने आया है। दरअसल मुरार की सीपी कॉलोनी में रहने वाले युवक गौरव को 6 बदमाशों ने घर से मारपीट कर किडनैप कर लिया। परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
Girlfriend’s family kidnapped lover इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर कार की पहचान कर रेशम मील इलाके में घेर लिया। पुलिस को देख बदमाशों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने दो आरोपियों संतोष बाथम और सर्वेश बाथम को अरेस्ट कर लिया। वहीं 4 बदमाश फरार होने में कामयाब रहे।
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि परिवार की एक युवती से गौरव का प्रेम प्रसंग चल रहा है। समझाने पर भी गौरव नहीं माना और इसलिये वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस ने पीड़ित गौरव को परिजनों को सौंपकर मामला दर्ज कर लिया है और चारों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।