Indian News : AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की सलामती के लिए उनके गृह क्षेत्र हैदराबाद में दुआएं की जा रही है। आवैशी के समर्थक हैदराबाद के एक व्यापारी ने उनकी सलामती के लिए 101 बकरों की कुर्बानी दी। इस अनोखी दुआ सलामती के लिए हैदराबाद में आयोजित कार्यक्रम की खासी चर्चा हो रही है। बताया जा रहा है कि कार्यक्रम में स्थानीय विधायक सहित पार्टी के कई नेता आम लोग मौजूद रहे।
बता दें एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर कुछ दिन पहले यूपी में हमला हुआ था। जब वह मेरठ से दिल्ली की ओर लौट रहे थे तो टोल प्लाजा के पास हमलावरों ने उनकी गाड़ी पर फायरिंग कर दी। हालांकि इस हमले से उनको कोई नुकसान नहीं पहुंचा। लेकिन हमलावरों ने पूरी योजना बनाकर घटना को अंजाम दिया था। इस मामले में पुलिस ने सचिन व शुभम नाम के 2 युवाओं को गिरफ्तार किया था। उनके पास से 9mm पिस्टल भी बरामद की गई थी।
ओवैसी पर हुए हमले को देखते हुए केंद्र सरकार ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी। ओवैसी को जेड श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। हालांकि ओवैसी ने केंद्र सरकार द्वारा दी गई इस सुरक्षा को लेने से इनकार कर दिया था। वहीं इनकी सलामती को लेकर उनके गृह क्षेत्र में दुआएं की जा रही है। इसी कड़ी में हैदराबाद के बिजनेसमेन ने 101 बकरों की कुर्बानी दी और आशा उद्दीन ओवैसी के सलामती की दुआ मांगी।
भड़काऊ भाषणों से थे नाराज
ओवैसी पर हमले के आरोप में गिरफ्तार सचिन व शुभम ने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया था कि वह ओवैसी के भड़काऊ भाषणों से नाराज हैं। वह जब भी भाषण देते हैं तो देश विरोधी टिप्पणीयां ज्यादा होती हैं। इसे लेकर उन पर हमला किया। इधर हमले के बाद ओवैसी का बयान में सामने आया था। उन्होंने कहा था कि किसी की गोलियों से उन्हें डर नहीं लगता, ना मरने से डरते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार के खिलाफ बोलने के कारण ही उन पर हमला हुआ।