Indian News : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने पांच नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उनका लाइसेंस रद्द कर दिया है. आरबीआई की तरफ से इन एनबीएफसी का लाइसेंस अनियमितता और नियमों के उल्लंघन के चलते रद्द किया गया. रिजर्व बैंक की तरफ से जिन कंपनियों के लाइसेंस रद्द किए गए हैं, वे एप के माध्यम से लोन ऑफर करती थीं.
इन कंपनियों के खिलाफ हुई कार्रवाई
केंद्रीय बैंक की तरफ से बताया गया कि यूएमबी सिक्योरिटीज लिमिटेड (SBM Securities Ltd), अनाश्री फिनवेस्ट (Anashri Finvest), चड्ढा फाइनेंस (Chadha Finvest), एलेक्सी ट्रैकॉन (Alexcy Tracon) और झुरिया फाइनेंशियल सर्विसेज (Juria Financial Services) का लाइसेंस रद्द किया गया है. ये कंपनियां अलग- अलग एप के माध्यम से ग्राहकों को लोन का ऑफर करती थीं. इस कारण दर्जनों एप भी बैन हो गए हैं.
ये एप हुए बंद
आरबीआई की तरफ से बैन किए गए इन एप में Mrupee, Kush Cash, flycash,Moneed, wifi कैश जैसे लोन मोबाइल एप्लीकेशन शामिल हैं. आपको बता दें UBM सिक्योरिटीज फास्टऐप टेक्नोलॉजी नामक एप के जरिए लोन देती थी. अनाश्री फिनवेस्ट Mrupee, Kush Cash, Karna Loan flycash नामक मोबाइल एप के जरिए लोन ऑफर करती थी.