Indian News : जशपुर के जंगलों में हाथियों ( elephant) का आतंक जारी है। यहां कंडोरा और गीधाबहार गांव में घुसे दो हाथी ने जमकर उत्पात मचाया है। इस दौरान एक महिला और किसान को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया।
जानकारी के मुताबिक कि मृतक किसान ( farmer) लीची बगान में रखवाली के लिए सो रहा था। इस दौरान दंतैल हाथी ने किसान की कुचलकर हत्या कर दी। कंडोरा गांव की यह घटना है। इधर गीधाबहार में एक हाथी का महिला से सामना हो गया। महिला कुछ कर पाती इससे पहले हाथी ने महिला को अपने सूड में पकडकर मार डाला।
5 लोगों की मौत ( death) हो गई
बीते 15 दिनों में हाथी के कुचलने से 5 लोगों की मौत हो गई है। जिसके बाद भी वन कर्मचारियों ने हाथी को रोकने किसी तरह का प्रयास नहीं किया।
अब तक 19 लोग मारे जा चुके
वन अधिकारी ने कहा कि जशपुर ( jashpur) में ताजा घटना के साथ ही पिछले एक साल में जिले में हाथियों के हमलों की अलग-अलग घटनाओं में कुल मिलाकर अब तक 19 लोग मारे जा चुके है। वहीं बीते 7 जून को बागीचा वन क्षेत्र में एक महिला को हाथी ने कुचल कर मार डाला था।2 जून को जशपुर जिले के बादलखोल वन्यजीव अभयारण्य में इसी तरह के हमले में एक और महिला की मौत हो गई थी।