Indian News : रायपुर। राजधानी के एक बैंक में कैशियर द्वारा ही करोड़ों रुपए के घोटाले का मामला सामने आया है। कैशियर ने बैंक के करेंसी चेस्ट में सिक्कों की संख्या बढ़ाकर करोड़ों रुपए पार कर दिया। डेढ़ माह पहले जब करेंसी चेस्ट को भेजी गई राशि गिनी गई तो इसमें 5 करोड़ 60 लाख रुपए के करीब कैश कम था। इस मामले में बैंक मैनेजर की शिकायत पर राजेन्द्र नगर पुलिस ने आरोपी कैशियर के खिलाफ धारा 420, 409 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला राजधानी के प्रियदर्शनीय नगर स्थित यूनियन बैंक की शाखा का है। शाखा प्रबंधक सरोज कुमार टोप्पो ने अपनी शिकायत में बताया कि 21 अप्रैल 2022 को बैंक की करेंसी चेस्ट (Currency Chest) को भेजी गई नगदी गिना जा रहा था। इस दौरान 5 करोड़ 59 लाख 68 हजार 259 रुपए कम निकले। इसके बाद जांच कराने पर पता चला कि पूरी राशि का गबन कैशियर किशन बघेल बघेल द्वारा किया गया।
ढाई माह से नहीं आ रहा बेंक
जगन्नाथ नगर गुरू गोविंद सिंह वार्ड निवासी किशन बघेल 31 अगस्त 2017 से मुख्य कैशियर व क्लर्क के पद पर बैंक में कार्यरत है। वह 25 मार्च 2022 के बाद से ड्यूटी पर नही आ रहे है। इतनी बड़ी राशि गबन करने के बाद मुख्य कैशियर फरार है। बैंक की आंतरिक जांच में पता चला है कि कैशियर ने कुल 3 महीनों के भीतर अलग अलग 7 खातों में रुपए जमा कर बैंक को चूना लगाया।
10 रुपए के सिक्के बढ़ाए जो गिनती में नहीं मिले
कैशियन ने करेंसी चेस्ट को भेजी गई राशि में 10 रुपए के सिक्के बढ़ा दिए थे। शाखा द्वारा strong room में रखे सिक्को के बाक्स का निरीक्षण करने पर राशि 139099.00 के 39704 सिक्के ही मिले। पंजी में दर्ज सिक्कों की राशि से 5 करोड़ 59 लाख 68 हजार 259 रुपए कम मिले। मामला संदिग्ण्ध लगा तब जाकर जांच कराई गई जिसमें पूरा खेल सामने आया। जांच करने पर 7 खातों मे 25 मार्च 2022 को बड़ी संख्या में नकदी जमा की गई। इनकी जमा पर्चियों में जमाकर्ता के हस्ताक्षर नही थे।
आरोपी कैशियर की तलाश
इधर इस पूरे मामले में सीएसपी राजेश चौधरी ने बताया कि यूनियन बैंक की शाखा में करोड़ों रुपए गबन का मामला सामने आया है। बैंक प्रबंधक ने मुख्य कैशियर पर आरोप लगाया है। फिलहाल कैशियर की तलाश की जा रही है। वहीं जिन खातों में रकम ट्रांसफर की गई है उसका भी पता लगाया जा रहा है।