Indian News : भारत ने इंटरमीडिएट रेंज (intermediate range) की बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-4 (Ballistic Missile Agni-4) का सफल परीक्षण किया है। यह लॉन्च ओडिशा के अबुल कलाम आइलैंड से किया गया है। रक्षा मंत्रालय के मुताबिक लॉन्च के दौरान सभी पैरामीटर्स को मिसाइल ने सफलता से हासिल किया है और यह परीक्षण भारत की सैन्य क्षमताओं को मजबूती देगा।
परमाणु हथियार ले जाने में काबिल
विदेश मंत्रालय के मुताबिक यह परीक्षण रुटीन ट्रेनिंग का हिस्सा है और भारत की विश्वसनीय न्यूनतम प्रतिरोधक क्षमता की नीति को साफ करता है. जानकारी के मुताबिक अग्नि-4 मिसाइल 4 हजार किमी तक का लक्ष्य भेदने में सक्षम है और यह परमाणु हथियार भी ले जा सकती है।
इससे पहले भारत सतह से सतह पर मार करने वाली अग्नि-5 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण भी कर चुका है. इसकी मारक क्षमता 5000 किलोमीटर है।
एंटी-शिप मिसाइल का भी हुआ टेस्ट
भारत ने कुछ दिन पहले ही नौसेना एंटी-शिप मिसाइल का सफल परीक्षण किया था. इसकी फायरिंग खास मिसाइल टेक्नोलॉजी में आत्मनिर्भरता हासिल करने की दिशा में एक अहम कदम है और आत्मनिर्भर भारत के लिए यह नौसेना की प्रतिबद्धता को दिखाना वाला कदम था. डीआरडीओ के सहयोग से भारतीय नौसेना ने यह सफल टेस्ट किया था.