Indian News : बाड़मेर। राजस्थान (Rajasthan) के बाड़मेर (Barmer) शादी की खुशियों के बाद मौत का ऐसा सन्नाटा पसरा कि अब सिर्फ सिसकियां ही सुनाई दे रही हैं। सोमवार को कुछ देर पहले तक खुशियां मना रहा परिवार लाशों में बदल गया। गुढामलानी क्षेत्र के मेगा हाइवे पर बांटा ग्राम सरहद के पास सोमवार देर रात यह भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में एक ही परिवार के आठ लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में दो बच्चे भी शामिल है। हादसा जीप और ट्रेलर के टक्कर से हुआ।
जीप के परखच्चे उड़ गए, ट्रेलर पलटा
देर रात करीब एक बजे मेगा हाइवे पर यह हादसा हुआ। जीप में सवार एक ही परिवार के आठ लोग थे। उनमें ड्राइवर भी शामिल था। सभी लोग जालोर के सांचोर में स्थित सेवड़ी गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं और बाड़मेर के गुढामलानी में परिवार के ही एक सदस्य की शादी में शामिल होने आए थे। शादी में शामिल होने के बाद मेगा हाइवे से वापस अपने गांव सांचोर जा रहे थे। इस दौरान बांटा गांव सरहद के पास सामने से आ रहे ट्रेलर और जीप की भयंकर भिडंत हो गई।
जीप चकनाचूर, 8 लोग अंदर फंसे
इस हादसे में ट्रेलर के ड्राइवर और खलासी घायल हो गए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि टक्कर इतना तेज था कि जीप से टकराते ही ट्रेलर पलट गया। जीप चकनाचूर हो गई। जीप इस कदर पिचक गई कि शव अंदर ही फंस गए। मरने वालों में दो बच्चे भी शामिल हैं। प्रारंभिक जांच पडताल के आधार पर पुलिस ने बताया कि मरने वालों में पूनाराम, प्रकाश, मनीष, प्रिंस, भागीरथ, नैनाराम, बुद्धराम समेत आठ लोग शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि इनमें से छह की तो मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दो ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।