Indian News : बीते दिनों सलमान खान के पिता सलीम खान को एक धमकी भरा खत मिला। जिसमें दोनों को जान से मारने की धमकी दी गई। खत में हिंदी में लिखा गया था कि जल्द ही तुम दोनों का भी सिद्धू मूसेवाला जैसा हाल हो जाएगा। इसके साथ ही एलबी और जीबी का साइन था। जिसके बाद से इसे कुख्यात अपराधी लारेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार से जोड़कर देखा जा रहा है। इस धमकी भरे खत के मिलने के बाद से दिल्ली पुलिस लारेंस बिश्नोई से पूछताछ कर रही थी। इस इंटेरोगेशन के दौरान उसने खुद को इस घटना से अलग बताया।

ट्वीट में दिल्ली पुलिस का स्टेटमेंट साझा किया गया। जिसके अनुसार, “दिल्ली पुलिस ने अभिनेता सलमान खान को मिले धमकी भरे पत्र के सिलसिले में जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ की। उसने कहा कि इस मामले में उसका कोई हाथ नहीं है और उसे नहीं पता कि वह पत्र किसने जारी किया।




बता दें कि लारेंस बिश्नोई पहले एक बार सलमान खान को जान से मारने की धमकी दे चुका हैं। साल 2018 में लारेंस ने जोधपुर में काला हिरण का शिकार करने के मामले में सलमान को वहीं मारने की धमकी दी थी। इसलिए इस बार की घटना को भी उसी से जोड़कर देखा जा रहा है।

You cannot copy content of this page