Indian News : हाल ही में संपन्न सेल कारपोरेट ऑफिस इस्पात भवन लोधी रोड़ में सेल के 15 यूनिट से भी अधिक अध्यक्षों एवं अन्य प्रतिनिधियों ने बैठक कर भाग लिया जिसमें समूचे सेल की ओर से प्रतिनिधियों की ओर से माननीय सुनील रामटेके एवं सेल के प्रत्येक यूनिट से आए लोग उपस्थित थे ।


प्रबन्धन की ओर से सेल चेयरमैन श्रीमती सोमा मंडल, कार्यपालन निदेशक माननीय समीर स्वरूप एवं मुख्य महाप्रबंधक उपस्थित थे मीटिंग के पूर्व माननीय सुनील रामटेके जी ने 3 सितारा होटल में सेल के प्रत्येक यूनिटों की बैठक ली पश्चात सेल के प्रत्येक यूनिट में डॉ बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा लगभग सभी यूनिट में लग चुकी है चार या पांच यूनिट ऐसे हैं यहां प्रतिमा बदली जा रही है एवं सेल के प्रत्येक यूनिट में कम्युनिटी हॉल अनिवार्य रूप से होना चाहिए ऐसा निर्णय लिया गया ।
इसके अतिरिक्त सेल के कर्मचारियों एवं अधिकारियों की गंभीर समस्याओं पर भी सेल के प्रत्येक यूनिट के प्रतिनिधियों ने प्रकाश डाला प्रमुख समस्याओं में सेल में पूर्व की भांति इस बार भी कार्यपालक निदेशक होना चाहिए ऐसा निर्णय हुआ ।


सेल की जो गंभीर समस्या है ग्रेडेशन में पारदर्शिता लगभग 1000 से भी अधिक आवेदन माननीय फेडरेशन चेयरमैन जी के पास आई हुई है जिसमें सबसे गंभीर समस्या बी ग्रेड देने की है जिस पर सभी प्रतिनिधियों ने आक्रोश व्यक्त किया है ।
इस संदर्भ में भी चेयरमैन मैडम को अवगत कराया गया और आंतरिक बैठक में कुछ प्रतिनिधियों का प्रस्ताव था कि आगामी बैठक में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन अथवा sc-st पार्लियामेंट्री कमिटी के चेयरमैन आना चाहिए ज्ञात हो कि पूर्व में पार्लियामेंट कमेटी के चेयरमैन के साथ फेडरेशन की बैठक होने वाली थी जो कि भुनेश्वर में थी कमेटी के सदस्यों ने मांग की पूर्व में जो बैठक होने वाली थी वह शीघ्र ही हो ।





कर्मचारियों में एवं अधिकारियों में सेल कार्मिकों के स्वास्थ्य पर भी चिंता प्रकट की गयी और पे रिवीजन को शीघ्र से शीघ्र लागू करने की मांग की गयी पश्चात सेल पदाधिकारियों ने केंद्रीय केबिनेट मंत्री माननीय। जी से भेट किया।


आगामी माह में यह मीटिंग हो जाएगी सेल के सभी सदस्यों ने दिल्ली में स्थित जहां डॉ बाबासाहेब अंबेडकर ने इस देश का संविधान लिखा साथ ही पवित्र ग्रंथ बुद्धा एंड हिस धम्मा लिखा और संविधान का निर्माण किया जोकि 110 करोड़ की लागत से बना हुआ है सभी सदस्यों ने उनका दर्शन भी किया आगामी बैठक शीघ्र होने वाली है सेल एससी /एसटी फेडरेशन चेयरमैन प्रबंधन से मांग की है कि कर्मचारियों व अधिकारियों की समस्या का निराकरण शीघ्र ही किया जाए।


श्रीरामटेके ने पृथक रूप से राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक सेल के सबसे बड़ी इकाई भिलाई इस्पात संयंत्र में करने की मांग की है सेल के 15 यूनिट सहित 35 लोगों ने एक स्वर से श्री सुनील रामटेके जी को पुनः राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया है जिनका कार्यकाल प्रति वर्ष अनुसार मात्र 3 वर्ष का होगा |

You cannot copy content of this page