प्रदेश को देंगे 3050 करोड़ का तोहफा

Indian News
: गुजरात विधानसभा चुनाव ( gujarat) से पहले प्रदेश में सियासी सरगर्मी बढ़ गई है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने गृह राज्य गुजरात के दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी सुबह लगभग 10:15 बजे नवसारी में ‘गुजरात गौरव अभियान’ के दौरान कई प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके बाद दोपहर करीब 12:15 बजे वह नवसारी में नाइक हेल्थकेयर कॉम्प्लेक्स ( health care) निराली मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन करेंगे।

पीएम ‘गुजरात गौरव अभियान’ ( gujarat gurav abhiyan)नाम के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम के दौरान वह नवसारी के आदिवासी क्षेत्र खुदवेल में करीब 3050 करोड़ रुपये की विकास पहल का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसमें 7 परियोजनाओं का उद्घाटन, 12 परियोजनाओं का शिलान्यास और 14 परियोजनाओं का भूमि पूजन शामिल हैं।

‘नल से जल’ परियोजनाओं का उद्घाटन




प्रधानमंत्री लगभग 586 करोड़ की लागत से निर्मित मधुबन बांध आधारित एस्टोल क्षेत्रीय जल सप्लाई परियोजना का उद्घाटन करेंगे। साथ ही, प्रधानमंत्री द्वारा 163 करोड़ रुपये की ‘नल से जल’ परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा।

आज IN-SPACe के साथ-साथ अंतरिक्ष उद्योग के लिए एक बहुत बड़ा दिन

IN-SPACe के अध्यक्ष पवन कुमार गोयनका ने बताया कि “आज IN-SPACe के साथ-साथ अंतरिक्ष उद्योग के लिए एक बहुत बड़ा दिन है, क्योंकि प्रधानमंत्री स्वयं दुनिया को IN-SPACe बनाने के पीछे का विजन और यह कैसे भारतीय अंतरिक्ष क्षेत्र को बढ़ावा देगा इसके बारे में बताने जा रहे हैं।

You cannot copy content of this page