Indian News : चंदन की खेती (sandalwood ) से किसान करोड़ों रुपये की कमाई कर सकते हैं. इसकी खेती की खासियत ये है कि इसे आप पूरे खेत में भी लगा सकते हैं और चाहें तो खेत के किनारे-किनारे लगाकर अंदर खेत में कोई दूसरा काम भी कर सकते हैं |
जानकारी के मुताबिक कि चंदन (chandan ) के एक पेड़ से किसान 5 से 6 लाख रुपये तक की कमाई कर सकते हैं। कोई भी किसान अगर एक एकड़ में चंदन की खेती करना चाहता है तो वो एक एकड़ में करीब 6000 पौधे लगा सकता है। ऐसे में अगर आप 600 पौधों से होने वाली कमाई की बात करें तो 12 साल में करीब 30 करोड़ रुपये तक हो सकते हैं।
कितनी होती है कीमत (price )
चंदन का पौधा किसानों (farmer ) को 100 रुपये से 130 रुपये तक में मिल जाएगा। इसके अलावा इसके साथ लगने वाले होस्ट के पौधे की कीमत करीब 50 से 60 रुपये होती है।
कहा होता है इस्तेमाल (use )
चंदन की लकड़ी को सबसे महंगी लकड़ी माना जाता है। इसका बाजार मूल्य करीब 26 हजार से 30 हजार रुपये प्रति किलो तक है. एक पेड़ से किसान को 15 से 20 किलो लकडचंदन का इस्तेमाल सबसे ज्यादा परफ्यूम में किया जाता है। आयुर्वेद में चंदन का खूब इस्तेमाल किया जाता है। इसे तरल पदार्थ के रूप में भी तैयार किया जाता है।