train chhattisgarh indian news
Indian News -  रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की बेहतर यात्रा सुविधा व अधिकाधिक यात्रियों को कंफ़र्म बर्थ उपलब्ध कराने हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली 06 जोड़ी एक्सप्रेस गाड़ियों में अतिरिक्त कोच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है | इस सुविधा की उपलब्धता से इस गाड़ी में यात्रा करने वाले अधिकाधिक यात्री लाभान्वित होंगे | विवरण इस प्रकार है – 

➡️ गाड़ी संख्या 17482/17481 तिरूपति-बिलासपुर-तिरुपति एक्सप्रेस गाड़ी में एक अतिरिक्त तृतीय श्रेणी वातानुकूलित (3rd AC) कोच की सुविधा तिरुपति से 23 जनवरी, 2022 से तथा बिलासपुर से 25 जनवरी, 2022 से स्थाई रूप से उपलब्ध रहेगी ।

➡️ गाड़ी संख्या 17007/17008 सिकंदराबाद -दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस गाड़ी में एक अतिरिक्त तृतीय श्रेणी वातानुकूलित (3rd AC) कोच की सुविधा सिकंदराबाद से 22 जनवरी, 2022 से तथा दरभंगा से 25 जनवरी, 2022 से स्थाई रूप से उपलब्ध रहेगी ।

➡️ गाड़ी संख्या 18205/18206 दुर्ग-नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस गाड़ी में एक अतिरिक्त प्रथम श्रेणी वातानुकूलित सह द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित (1stAC cum 2nd AC) सयुंक्त कोच की सुविधा दुर्ग से 17 मार्च, 2022 से तथा नौतनवा से 19 मार्च 2022 से स्थाई रूप से उपलब्ध रहेगी ।




➡️ गाड़ी संख्या 18207/18208 दुर्ग-अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस गाड़ी में एक अतिरिक्त प्रथम श्रेणी वातानुकूलित सह द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित (1stAC cum 2nd AC) सयुंक्त कोच की सुविधा दुर्ग से 14 मार्च, 2022 से तथा अजमेर से 15 मार्च 2022 से स्थाई रूप से उपलब्ध रहेगी ।

➡️ गाड़ी संख्या 18201/18202 दुर्ग-नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस गाड़ी में एक अतिरिक्त द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित (2nd AC) की सुविधा दुर्ग से 18 मार्च, 2022 से तथा नौतनवा से 20 मार्च 2022 से स्थाई रूप से उपलब्ध रहेगी ।

➡️ गाड़ी संख्या 18203/18204 दुर्ग-कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस गाड़ी में एक अतिरिक्त द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित (2nd AC) की सुविधा दुर्ग से 15 मार्च, 2022 से तथा नौतनवा से 16 मार्च 2022 से स्थाई रूप से उपलब्ध रहेगी ।

You cannot copy content of this page