Indian News : देश की राजधानी दिल्ली ( delhi)में एक बार फिर से इमारत गिरने का मामला सामने आया है। दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में इमारत गिर गई है। मलबे में से तीन लोगों को बचाया गया है जबकि कई के अभी भी फंसे होने की आशंका है।
ढहे हुए ढांचे से अब तक एक साढ़े तीन साल के बच्चे, दो लड़कियों और उनके पिता को बचाया गया. इनमें से बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही थी, जिसकी बाद में मौत हो गई।
मृत बच्चे की पहचान अमजद के तौर पर हुई
इस घटना में मृत बच्चे की पहचान अमजद के तौर पर हुई है. दो बच्चियां जिन्हें रेस्क्यू किया गया है उसमें से जरीना की उम्र डेढ़ साल और अलीफा( alifa) की उम्र आठ साल है। मोहम्मद जहीर को भी रेस्क्यू किया गया है, जिसकी उम्र 52 साल है। ये सभी कलावती अस्पताल में है।
एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड का सहयोग ले रहे
डिविजनल वार्डेन पहाड़गंज, सिविल डिफेंस सुरेश मलिक ने बताया कि हम बचाव अभियान चलाने वाली एजेंसियों( agency) की मदद कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही हम हमारे वॉलंटियर के साथ मौके पर पहुंच कर बचाव कार्य में लग गए।हम एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड का सहयोग ले रहे हैं.।जो लोग अंदर दब गए थे उनको हमने बाहर निकाल लिया है।