ज़िला जन सम्पर्क अधिकारी Indian News चैनल के स्टूडियो पहुचे और अपना अनुभव साजा किया

Indian News : भिलाई के शांति नगर में स्थित Indu Broadcasting Private Limited द्वारा संचालित Indian News
चैनल का अवलोकन ज़िला जनसम्पर्क अधिकारी ने किया।और चैनल की पूरी टीम को अपनी शुभकामनाएं दी |

दुर्ग जिला जनसंपर्क कार्यालय के उपसंचालक सौरभ शर्मा एवं सहायक संचालक आर.नटेश इंडियन न्यूज़ के चैनल के स्टूडियो पहुचे। जहाँ उनका स्वागत इंडियन न्यूज़ चैनल के चेयरमैन संजय उमक और C.E.O यशोवर्धन ऊमक,और चैनल के सम्पादक दिनेश दुबे ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।





चैनल के Chairman संजय ऊमक ने चैनल की कार्ययोजना भविष्य की विस्तार कार्यक्रम की जानकारी दी। और कहा की हर पल हर क्षण और हर सच से जनता को रूबरू कराना ही इंडियन न्यूज़ चैनल का उद्देश्य है। दुर्ग जिला जनसंपर्क कार्यालय के उपसंचालक सौरभ शर्मा एवं सहायक संचालक आर. नटेश ने चैनल के न्यूज़ रूम , प्रोडक्शन, स्टूडियो का निरीक्षण किया।और पूरी न्यूज़ टीम को अपनी शुभकामनाएं दी और कहा कि दुर्ग जिले में पहली बार आधुनिक संसाधानो से लेस भव्य चैनल की शुरुआत Indu Broadcasting Private Limited ने कि है ।

जो ज़िल्ले सहित पूरे प्रदेश काए लिए गौरव की बात है।

You cannot copy content of this page