Indian News : रायपुर । छतीसगढ़ के सारे कांग्रेस विधायको को दिल्ली पहुँचने को कहा गया है। राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ के विरोध के लिए सारे विधायक सुबह की फ्लाइट से दिल्ली पहुँचेंगे। इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के चलते अपना विदेश दौरा रद्द कर दिया है।
ज्ञातव्य है कि नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी से ईडी पूछताछ कर रही है। जिसका में कांग्रेस लगातार विरोध कर रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्वयं भी दिल्ली में विरोध प्रदर्शनों में शामिल हुए हैं। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर आक्रामक हमले भी किये हैं।
विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए प्रदेश के सभी कांग्रेस विधायकों को दिल्ली पहुँचने के निर्देश जारी किए गए हैं। पीसीसी चीफ मोहन मरकाम का आदेश मिलने के बाद सुबह की फ्लाइट से सभी कांग्रेस विधायक दिल्ली रवाना हो रहे हैं ।