Indian News : भारतीय टीम इन दिनों इंग्लैंड के दौर पर है. जहां एक जुलाई से टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट खेलेगी. भारत के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी इंग्लैंड में टीम इंडिया से जुड़ चुके हैं. इंग्लैंड रवाना होने से पहले अश्विन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी इसलिए उन्होंने टीम को बाद में ज्वॉइन किया है.टेस्ट से पहले टीम इंडिया इंग्लिश काउंटी क्लब लीसेस्टरशायर के साथ वॉर्म अप मैच खेल रही है. जिसका आज पहला दिन है.  

इस सीरीज में भारतीय टीम कुल 7 मैच खेलेगी. जिसमें 1 टेस्ट के अलावा 3 टी-20 और 3 वनडे मैच भी शामिल हैं. मैच से पहले भारतीय टीम की कुछ तस्वीरें बीसीसीआई ने ट्विटर पर पोस्ट की. इन तस्वीरों टीम के साथ कोच राहुल द्रविड़ भी नजर आए. 2007 में भारतीय टीम इंग्लैंड को उसके घरेलू मैदान पर हराया था. तब राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के कैप्टन थे.

इस बार भारतीय टीम की कप्तानी सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के हाथों में होगी. वॉर्मअप मैच से पहले कप्तान रोहित भी टीम के साथ दिखाई दिए. रोहित अपनी कप्तानी में यह सीरीज जरूर जीतना चाहेंगे.




बर्मिंघम में खेले जाने वाला यह मैच पिछले साल भारत और इंग्लैंड की बीच हुई टेस्ट सीरीज का हिस्सा है. 2021 में भारतीय टीम ने विराट कोहली की कप्तानी में 4 टेस्ट मैच खेले थे. सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे है

अश्विन की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के चलते उनके इंग्लैंड दौरे को लेकर संशय था, इस वजह से जयंत यादव को स्टैंडबाय पर रखा गया था.

You cannot copy content of this page