Indian News : रणवीर सिंह (Ranveer Singh) अपनी अतरंगी कपडे, अदाए, और बातो के लिए जानें जाते है इनका यही अंदाज इनके फैंस के बीच इनको अलग बनता है, रणवीर की हालिया रिलीज फिल्म जयेशभाई जोरदार फैंस को ोासनद आई और अब रणवीर अपने ओटीटी डेब्यू ‘रणवीर वर्सेज वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स’ की लॉन्चिंग पर एक नया अंदाज में दिखे। उन्होंने दीपिका पादुकोण को ‘जगत भाभी’ बना दिया और खुद को एक ऐसा इंसान जिसको एसी घर से निकलकर एसी कार में बैठकर एसी स्टूडियो में शूटिंग करना और फिर इसी क्रम को शूटिंग खत्म करने के बाद वापस घर तक दोहराना बिल्कुल नहीं भाता है। उन्होंने अपने फैंस से कहा कि डर किसी की भी तरक्की में बाधा है। जीवन में जब भी मौका मिले और आपको डर लगे तो ‘डरेगा, नहीं करेगा’ का मूल मंत्र याद रखना चाहिए और आरामतलबी छोड़ मैदान में कूद जाना चाहिए। शो 8 जुलाई से शुरू हो रहा है और उसके दो दिन पहले ही रणवीर का जन्मदिन है जिसे उनके मुताबिक “वर्ल्ड टाइमपास डे” घोषित कर देना चाहिए।
लाना है दीपिका के लिए नायाब फूल
यशराज स्टूडियोज में बने शानदार सेट पर रणवीर सिंह का पहला ओटीटी कार्यक्रम (OTT program) ‘रणवीर वर्सेज वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स’ (Ranveer Vs Wild with Bear Grylls) लॉन्च हुआ। इस कार्यक्रम की खासियत ये है कि इसके प्रसारण के दौरान दर्शक रणवीर सिंह को मिलने वाले टास्क बदल सकते हैं। रणवीर की मंजिल ये है कि उन्हें सर्बिया में खिलने वाला एक ऐसा फूल अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण के लिए लाना है जो कभी मरता नहीं है। इस टास्क के दौरान उन्हें भालू, भेड़ियों, सांपों से भरे सर्बिया के जंगलों से गुजरना है। जान का जोखिम उठाना है और ऐसे ऐसे रास्ते पार करने हैं जिनको देखकर ही डर लगता है।
दीपिका बनी फैंस की ‘जगत भाभी’
‘रणवीर वर्सेज वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स’ की अपने प्रशंसकों के बीच लॉन्चिंग के दौरान रणवीर ने बार बार अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण को ‘तुम्हारी भाभी’ कहकर ही बुलाया और एक तरह से उन्हें ‘जगत भाभी’ ही बना दिया। इस शो का विचार भी रणवीर के मुताबिक दीपिका पादुकोण के साथ उनकी एक वर्ल्ड समिट में मौजूदगी के दौरान ही आया जिसमें बताया गया कि मनोरंजन जगत का भविष्य ‘इंटरैक्टिव शोज’ में ही नजर आ रहा है। रणवीर कहते हैं, ‘इसके बाद नेटफ्लिक्स ने मुझे ढेर सारी रकम का प्रस्ताव रखा। मैंने भी दीपिका से कहा कि रूटीन जिंदगी मेरे लिए एक सपाट रेखा की तरह हो चुकी है। मुझे इसमें कुछ रोमांच भरना है और मैंने ‘रणवीर वर्सेज वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स’ शो के लिए हां कर दी।’
देखें रणवीर वर्सेज वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स का ट्रेलर-
दर्शक तय करेंगे रणवीर का अगला कदम.
कार्यक्रम के दौरान जब भी रणवीर अपना अगला कदम उठाने वाले होंगे तो दर्शकों के सामने स्क्रीन पर दो विकल्प उभरेंगे। जिस विकल्प को दर्शक अपनी स्क्रीन पर चुनेगा, रणवीर अगला टास्क वही करेंगे। इन दिनों मनोरंजन उद्योग में दर्शकों को कहानियों के साथ शामिल करके ‘इंटरैक्टिव’ कार्यक्रम बनाने के प्रयोग दुनिया भर में हो रहे हैं।