Indian News : कटघोरा । Accident कटघोरा-अम्बिकापुर मार्ग स्थित बंजारी के पास बीती रात एक तेज रफ्तार कार बाइक सवार को ठोकर मारते हुए पलट गई। इस हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कार में सवार दो युवक घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बता दें कि बीती रात कटघोरा-अंबिकापुर मार्ग स्थित बंजारी के पास कार और बाइक में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में बाइक सवार सोविन्द सिंह राज 22 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को उपचार के लिए कटघोरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। मृतक सोविन्द सिंह पोंडी उपरोड़ा स्थित जिला सहकारी मर्यादित बैंक में भृत्य के पद पर कार्यरत था। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मामले को जांच में लिया है।