Indian News : कवर्धा। जिले के ग्राम मड़मड़ा गांव में हैरान करने वाला मामला प्रकाश में आया है। जहां पंचायत सचिव ने अपनी पत्नी से मारपीट कर प्राइवेट पार्ट में इंजेक्शन का निडिल डाल दिया। पीड़िता की शिकायत पर सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि पीड़ित महिला ने थाना मेें शिकायत किया कि वर्ष 2007 में उसका विवाह गड़ाई गांव के युवक कैलाश चंद्रवंशी के साथ सामाजिक रीति रिवाज से हुआ था। शादी के बाद से ही आरोपी पति कैलाश चंद्रवंशी किसी न किसी बात को लेकर उसे प्रताड़ित करता था। फिर दोनों परिवार से अलग होकर ग्राम समनापुर में रहने लगे।
वहां भी अक्सर पति उसे परेशान करता था। बताया जाता है कि गुरूवार की रात आरोपी कैलाश ने अपनी पत्नी से मारपीट किया और उसके प्राइवेट पार्ट में इंजेक्शन वाले निडिल डाल दिया। जिससे पीड़िता ने पड़ोसियों के मदद से जिला अस्पताल पहुंची, वहां इलाज करवाने के बाद मामले की शिकायत थाने में की। जिससे पुलिस ने आरोपी पति कैलाश चंद्रवंशी को धारा 377 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।