Indian News : पटना।  बिहार के पटना जिले में शनिवार को निगरानी टीम ने ड्रग इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के घर पर दबिश देकर 4 करोड़ रुपये कैश बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि बरामद कैश बोरे में रखे गए थे।

बता दें कि सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के खान मिर्जा इलाके में निगरानी विभाग की टीम ने आय से अधिक संपत्ति मामले में ड्रग्स इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के आवास छापेमारी की। निगरानी विभाग की टीम ने पटना सहित चार ठिकानों पर शनिवार को एक साथ छापेमारी की है। यहां से नोटों से भरे पांच बोरा, कई जमीन के कागजात, सोने चांदी के आभूषण, चार लग्जरी कार समेत कई अहम दस्तावेज बरामद किए गए हैं।

ड्रग इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के खिलाफ निगरानी विभाग की ने अधिक संपत्ति का केस दर्ज किया था। कोर्ट से छापेमारी की इजाजत मिलने के बाद कार्रवाई की गई। जानकारी के अनुसार, ड्रग इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के आवास से जो ज्वेलरी मिली है, उसमें हीरा, करीब पौन किलो सोना, तीन किलो चांदी बरामद की गई है। इसके अलावा जमीन और फ्लैट के कागजात भी बरामद किए गए हैं। निगरानी विभाग के डीएसपी सुरेंद्र कुमार मौआर ने बताया कि आय से अधिक संपत्ति मामले में ड्रग इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की गई है।

You cannot copy content of this page