Indian News : नई दिल्ली | अपनी गायकी अंदाज और अपने वजन को लेकर अदनान सामी हमेशा ही चर्चाओं में रहे हैं. अदनान के कई ऐसे गानें हैं जिसने फैन्स का दिल जीत लिया है. उनके गाने आज भी लोगों की जुबान पर हैं, लेकिन फिलहाल तो अब अदनान की अवाज ही नहीं उनका शानदार ट्रांसफॉर्मेशन भी सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. जी हां, एक समय था जब अदनान का वजन तकरीबन 220 किलो के ऊपर था. वहीं आज अदनान के 6 पैक एब्स देख लोग हैरान हो गए हैं. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं.
अदनान सामी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही हैं. इन तस्वीरों को देख फैन्स तो अपनी आंखों पर ही विश्वास नहीं कर पा रहे हैं की अदनान इतने फिट कैसे हुए. हाल ही में अदनान ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपनी पूल फोटो शेयर की हैं. इन तस्वीरों में देखा जा सकता है की अदनान काफी फिट और हैंडसम दिखाई दे रहे हैं. वे अपनी फैमिली के साथ वेकेशन पर गए हैं.