Indian News : दिल्ली। दिन की शुरुवात आज सोने और चांदी के बढ़ते भाव से हुआ है। सोमवार को बड़ा बदलाव देखने को मिला है। चांदी के बंद भाव 59350 के मुकाबले 1157 रुपये प्रति किलो महंगी हुई है तो वहीं, सोने के भाव में 192 रुपये प्रति 10 ग्राम का इजाफा हुआ है। इंडिया बुलियंस एसोसिएशन द्वारा जारी हाजिर रेट के मुताबिक सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट शुद्ध सोना 51021 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला।
वहीं, चांदी 60507 रुपये प्रति किलो के रेट पर खुली। 24 कैरेट सोने पर 3 फीसद जीएसटी जोड़ लें तो इसका रेट 52551 रुपये हो जा रहा है, वहीं ज्वैलर का 10 फीसद मुनाफा जोड़ने के बाद सोने का भाव 57806 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच जा रहा है। GST जोड़ने के बाद चांदी की कीमत 62322 रुपये प्रति किलो हो गई है। इसमें ज्वैलर का 10 से 15 फीसद मुनाफा अलग से है। यानी आपको 10 फीसद मुनाफा लेकर ज्वैलर करीब 68554 रुपये में देगा।
अब सोना अपने उच्चतम रेट से आज 5105 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता मिल रहा है तो चांदी अपने दो साल पहले के उच्च रेट से 15493 रुपये सस्ती है। वहीं, 18 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 38266 रुपये प्रति 10 ग्राम है। यह 3 फीसद GST के साथ 39413 रुपये प्रति 10 ग्राम का पड़ेगा। ज्वैलर का 10 पर्सेंट मुनाफा जोड़कर यह 43355 रुपये का पड़ेगा। अब 14 कैरेट सोने का भाव 29847 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। GST के साथ यह 30742 रुपये प्रति 10 ग्राम पड़ेगा। इस पर 10 पर्सेंट मुनाफा जोड़ लें तो यह 33816 रुपये का पड़ेगा।