Indian News

रायपुर। IND vs ENG भारत और इंग्लैंड के बीच पिछले साल खेले जाने वाले टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच को कोरोना के कारण स्थगित कर दिया गया था। जो एक जुलाई से खेला जाएगा। IND vs ENG इस बीच भारतीय टीम को बड़ा झटका लग सकता है। सूत्रों के हवाले से बताया गया कि कप्तान रोहित शर्मा एजबेस्टन टेस्ट से बाहर हो चुके हैं। वहीं, जसप्रीत बुमराह के हाथों टीम का कमान सौपा गया हैं। बुमराह भारत की कप्तानी करने वाले 36 वें खिलाड़ी होंगे। IND vs ENG

मार्च 1987 में कपिल देव के बाद से किसी भी तेज गेंदबाज ने टेस्ट में भारत का नेतृत्व नहीं किया है। ऐसे में 90 साल के भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में बुमराह मूल तौर पर बतौर तेज गेंदबाज टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले पहले खिलाड़ी होंगे।




जसप्रीत बुमराह ने भारतीय टीम के लिए साल 2018 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। डेब्यू के बाद से वह टीम इंडिया के लिए 29 टेस्ट खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 21.73 की औसत से 123 विकेट हासिल किए हैं। टेस्ट के अलावा वह भारत के लिए 70 वनडे और 57 टी20 मैच भी खेले 

You cannot copy content of this page