Indian News : पटना । एक शिक्षक का कक्षा में अश्लील गाना देखते हुए सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो शिक्षक में टीवी चलाकर अश्लील गाना सुन रहे है। इस दौरान किसी ने क्लास रूम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया और अब यह काफी वायरल हो रहा है।

दरअसल, यह वीडियो छपरा जिले के दरियापुर प्रखंड के बारवे परसौना पंचायत स्थित राम आशीष बिगणेश्वर हाईस्कूल का बताया जा रहा है। स्कूल के टीचर अपने क्लास में कुर्सी पर बैठे हुए हैं और भोजपुरी के अश्लील गाने को टीवी पर चला रहे है। इस दौरान उसके साथ कई सारे स्कूली छात्र भी मौजूद होते हैं।




सभी न सिर्फ इस गाने को मस्ती से देखकर रहे हैं, बल्कि एन्जॉय भी कर रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छात्र ने क्लास रूम का वीडियो भी बना लिया। यह एक सरकारी स्कूल का स्मार्ट क्लास है, जहां पर स्कूली छात्रों को पढ़ाने के लिए टीवी भी लगाई गई है.

क्लिप के वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है की वीडियो की जांच की जा रही है । पड़ताल के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सरकार की तरफ से बेहतर शिक्षा के लिए स्कूलों में स्मार्ट क्लास बनवाया गया है।

You cannot copy content of this page