Indian News : ट्विटर पर सक्रिय रहने वाले उद्योगपति और महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा देश के लोगों के टैलेंट और उनके इनोवेटिव आईडिया को लोगों के साथ शेयर करते हैं। इसके साथ ही वह कई बार जरूरतमंद लोगों को नौकरी या उनके व्यवसाय को आगे बढ़ाने में मदद करने की पेशकश भी करते हैं।
इस बार उन्होंने हैदराबाद की एक चलती-फिरती कॉफी शॉप की तस्वीर को शेयर किया है। इलेक्ट्रिक रिक्शा पर बनी इस कॉफी शॉप की खास बात यह है कि इससे जहां एक ओर प्रदूषण नहीं होता है, वहीं पर्यावरण को बचाने के लिए बायो कप का इस्तेमाल किया जाता है।
हैदराबाद के बॉस्क एसोसिएट्स द्वारा इस तरह की पांच कॉफी शॉप चलाई जा रही हैं। इस वेंचर का नाम ‘कॉफी ऑन द गो’ (Coffee On The Go) है। इस नए और इनोवेटिव बिजनेस आइडिया को आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर शेयर किया है। दरअसल, आनंद महिंद्रा की इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी महिंद्रा इलेक्ट्रिक से ई-रिक्शा की कुछ तस्वीरें शेयर की गईं। इसमें कुछ इलेक्ट्रिक रिक्शा को चलती-फिरती कॉफी कैफे में बदला गया है। इस पोस्ट को रिट्वीट करके आनंद महिंद्रा ने तालियां बजाने वाली इमोजी शेयर किया।
बताते चलें कि इससे पहले जुगाड़ रिक्शा चलाने वाले बिरजू राम की कहानी भी उन्होंने सोशल मीडिया में शेयर की थी। दिसंबर में दिव्यांग बिरजू का उन्होंने वीडियो पोस्ट करते हुए उसे नौकरी देने का वादा किया था। बिरजू को नौकरी देने के बाद आनंद महिंद्रा ने खुशी जाहिर की और बोले- नौकरी करने का सबको हक है। बिरजू राम को दिल्ली के इलेक्ट्रिक व्हीकल यार्ड में नौकरी दी गई है।
जख्मी जूतों का अस्पताल
इससे पहले उन्होंने हरियाणा में जींद की पटियाला चौक पर जूते-चप्पलों की मरम्मत करने वाले नरसी राम ने इनोवेशन की तारीफ की थी। इसके साथ ही उनको नया ‘जख्मी जूतों का अस्पताल’ भी गिफ्ट किया था। नरसी राम के अनोखे बोर्ड से प्रभावित आनंद महिंद्रा ने इस साल अप्रैल में ट्विटर पर उनकी तस्वीर शेयर करते हुए कहा था कि इन्हें आईआईएम की टीचिंग फैकल्टी का दर्जा मिलना चाहिए।
दरअसल ‘डॉ. नरसी राम- जख्मी जूतों का अस्पताल’। नरसी ने अपने बैनर में अस्पताल की तर्ज पर कई तरह की जानकारियां दे रखी थीं। मसलन लिखा है कि ओपीडी सुबह 9 से दोपहर 1 बजे, लंच दोपहर 1 से 2 बजे और शाम 2 से 6 बजे तक अस्तपाल खुला रहेगा। आगे लिखा है- ‘हमारे यहां सभी प्रकार के जूते जर्मन तकनीक से ठीक किए जाते हैं।’