Indian News : बारिश के दिनों में सबसे अच्छा लगता है घर में बैठकर चाय और पकौड़े खाते हुए बारिश का मजा लेना। यह मजा और भी डबल हो जाता है जब आप अपने पार्टनर के साथ होते हैं। प्यार बढ़ाने के लिए जरूरी नहीं कि आप अपने पार्टनर को कोई बड़ा गिफ्ट या सरप्राइज दें बल्कि छोटी-छोटी बातों से रिलेशनशिप मजबूत होता है। आज हम आपको बता रहे हैं ऐसे टिप्स जिन्हें फॉलो करके आप अपने पार्टनर के साथ स्पेशल छुट्टी बिता सकते हैं। 

साथ मिलकर कुकिंग करें 


छुट्टी वाले दिन बाहर से खाना बनाने की बजाय घर पर ही अपने पार्टनर की पसंद का खाना बनाएं। इससे न सिर्फ आप दोनों का प्यार बढ़ेगा बल्कि आपका दिन भी यादगार बनेगा। आपको कुकिंग करने में मजा भी आएगा। 





डांस नाइट्स 


पार्टनर के साथ डांस करने के लिए जरूरी नहीं कि आप किसी पार्टी में ही जाएं बल्कि आप घर में भी माहौल बना सकते हैं। आप घर में पसंद का कोई भी गाना चलाकर डांस गेम्स कर सकते हैं। 


गेम्स 


आपको टाइम निकालकर कोई इनडोर या आउटडोर गेम खेले बिना एक लम्बा अरसा हो चुका होगा। अब छुट्टी के बहाने पार्टनर के साथ कोई फनी गेम खेलें। आपके घर में अगर स्पेस है, तो आप आउटडोर गेम खेल सकते हैं। इसके अलावा लूडो, कैरम बोर्ड के ऑप्शन्स भी खुले हुए हैं। 

चिट-चैट टाइम 

ऑफिस की भागदौड़ के बीच आप दोनों को बात करने का टाइम नहीं मिल पाता होगा। ऐसे में एक-दूसरे के लिए वक्त निकालें और खुलकर बातें करें। याद रखें कि ऐसी कोई बात न छेड़ें जिससे कि लड़ाई होने का रिस्क बढ़े।  

You cannot copy content of this page