Indian News : रिसाली । नगर निगम रिसाली द्वारा गुरुवार को अवैध कब्जों पर बड़ी कार्रवाई की गई। एक बिल्डर द्वारा नाले पर कब्जा कर बाउंड्रीवॉल बनाया गया था जिसे निगम द्वारा आज तोड़ा गया। इस कब्जे के कारण नगर निगम रिसाली का 85 लाख का विकास कार्य रुका हुआ था। आज निगम की बेदखली टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कब्जे को तोड़ दिया।

यह कब्जा मैत्रीकुंज क्षेत्र में किया गया था। नाला को अवरूद्ध करने पर नगर पालिक निगम रिसाली ने गुरूवार को बेदखली अभियान चलाया। अतिक्रमण कर बनाए 150 फीट के बाऊंड्रीवाल को गिराया गया। अतिक्रमण की वजह से नाला निर्माण कार्य 4 माह से अटका था। अतिक्रमण हटने के साथ ही नाला निर्माण का रास्ता भी साफ हो गया।

उल्लेखनीय है कि मैत्रीकुंज स्थित आकृति अपार्टमेंट ने 100 फीट नाला की जमीन और अपार्टमेंट के निकट रहने वाले योगेश्वर वर्मा ने 50 फीट अतिरिक्त जमीन को अतिक्रमण कर बाऊंड्रीवाल बना रखा था। शिकायत और स्थल निरीक्षण पश्चात निगम ने बाऊंड्रीवाल हटाने नोटिस जारी किया था। इसके बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाने पर सहायक अभियंता आर के जैन, उपअभियंता डिगेश्वरी चंद्राकर, राजस्व विभाग के हरचरण सिंह अरोरा व संजय वर्मा की टीम ने कार्यवाही करते हुए पहले 50 फीट और बाद में 100 फीट पर किए अतिक्रमण को हटाया।




Shankh-detergent-powder-bhilai-chhattisgarh-indian-news
BUY Shankh Detergent Power Click IMAGE

4 माह से अटका था काम

बिजली ऑफिस मैत्रीकुंज से रविन्द्र भगत के निवास स्थान तक 400 मीटर नाला निर्माण कार्य स्वीकृत है। लागत कुल 85 लाख है। 3.40 मीटर चैड़ा निर्माण कार्य में अतिक्रमण होने की वजह से पिछले 4 माह से कार्य बंद था। सहायक अभियंता आर के जैन ने बताया कि बारिश में मैत्रीकुंज में पानी भरने की शिकायत रहती है। पानी भरने की समस्या को खत्म करने निगम ने नाला चैड़ीकरण करने प्लान बनाया है। अतिक्रमण की वजह से नाला की चैड़ाई कम होने से निर्माण एजेंसी ने निर्माण कार्य बंद कर दिया था।

You cannot copy content of this page