Indian News : मुख्य शहर से थोड़ी दूरी पर स्थित इस भवन में तकरीबन 425 से भी अधिक कमरे हैं. 2 किमी क्षेत्र में 42484 वर्गफुट में फैले इस 4 मंजिली इमारत की भव्यता देखते ही बनती है. हाईटेक सुविधाओं से लैस जिले के नए कलेक्ट्रिएट भवन को 31 जनवरी, 2022 में ही बन कर तैयार होना था. मगर बनने में थोड़ी देरी हो गई. अपने निर्धारित समय से करीब 5 महीने की देरी से तैयार हुए भवन की काफी प्रशंसा हो रही है.
कैसे पहुंचें नया समाहरणालय- मुख्य बाजार में पोड़ैयाहाट के रास्ते 5 किमी. की दूरी रिलायंस पेट्रोल पंप के आगे पांडुबाथन के नजदीक दाहिनी ओर में आपको ये 4 मंजिली इमारत दिख जाएगी. बाद वर्ष 2019 में सिंघल इंटरप्राइजेज कोलकाता द्वारा इस भवन को बनाने का काम शुरू किया गया था, जो अब पूरा हो गया है. इसी नये भवन में अब गोड्डा जिले के सभी सरकारी दफ्तर यहां शिफ्ट हो जाएंगे.
4 मंजिली इमारत में फ्रंट गेट पर गार्ड रूम भी बनाया गया है. ग्राउंड फ्लोर पर ही सिक्योरटी रूम और कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां से पूरे भवन का सीसीटीवी कंट्रोल किया जाएगा. ग्राउंड फ्लोर के 2 कमरे में पहले से ही जिला खाद्य आपूर्ति विभाग शिफ्ट हो चुका है. पहली मंजिल पर उपायुक्त का कमरा बनाया गया है. इसी मंजिल पर दूसरी दिशा में पुलिस कप्तान का भी चैम्बर है.