Indian News
रायपुर। Raipur Crime कल पूरे देशभर में SSC की परीक्षाए आयोजित की गई थी। इसके तहत प्रदेश की राजधानी रायपुर में परीक्षा के दौरान फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया था। परीक्षा के दौरान दूसरे के बदले परीक्षा देने के लिए पहुंचे व्यक्ति को दस्तावेज सत्यापन के दौरान शक होने पर रोक लिया गया था। जिसके बाद डीडी नगर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, अभ्यर्थी ने अपने बदले दूसरे युवक को परीक्षा देने के लिए भेजा था। लेकिन केंद्र अध्यक्ष ने दस्तावेज सत्यापन के दौरान इस फर्जीवाड़े का खुलासा करते हुए इसकी जानकारी डीडी नगर पुलिस को दी। दरअसल शख्स ने फर्जी अन्य दस्तावेज बनाए थे, मगर फोटो वेरिफिकेशन के दौरान शक के घेरे में आने के बाद फर्जीवाड़े का खुलासा किया गया। जिसके बाद पुलिस ने मुन्नाभाई और अभ्यार्थी को गिरफ्तार कर लिया है
पुलिस कर्मियों द्वारा परीक्षा दे रहें व्यक्ति से पूछताछ की गई जिस पर व्यक्ति ने अपना नाम अश्वनी कुमार निवासी झारखण्ड का बताने के साथ ही परीक्षार्थी सोनवीर सिंह के स्थान पर परीक्षा देना स्वीकार किया। जिस पर आरोपी सोनवीर सिंह एवं अश्वनी कुमार के विरूद्ध थाना डी.डी.नगर में अपराध क्रमांक 347/22 धारा 420, 468, 471, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
अधिकारियों के निर्देशन एवं थाना प्रभारी डी.डी. नगर के नेतृत्व में थाना डी.डी.नगर पुलिस टीम ने आरोपी अश्वनी कुमार से पूछताछ करने पर अपराध स्वीकार कर लिया। पूछताछ में आरोपी अश्वनी कुमार के धोखाधड़ी में शामिल परीक्षार्थी सोनवीर सिंह के केन्द्र के बाहर होने की सूचना पर टीम के सदस्यों ने आरोपी सोनवीर सिंह को भी पकड़ा गया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई।