Indian News : नई दिल्ली |   हिन्दू धर्म में तुलसी के पौधे को अत्याधिक महत्व दिया गया है, तुलसी मानव जीवन में जन्म से लेकर मृत्यु तक काम अत है, तुलसी न सिर्फ पूजा-पाठ बल्कि शारीरिक बीमारी को भी दूर करने के लिए कामगार होता है. इसलिए हर हिन्दू के घर में किसी चीज़ का पौधा देखने को मिले या न मिली आपको तुलसी का पौधा जरूर देखने को मिलेगा, लेकिन क्या आपको पता है अगर आपके घर में तुसी का पौधा लगा है और आप उसका पूजा करते है है तो उसका भी कुछ नियम है. तुलसी भगवान विष्णु की प्रिय है. ऐसे में भगवान विष्णु की पूजा करते समय तुलसी की पूजा जरूर की जाती है. साथ ही भगवान विष्णु को लगाएं जाने वाले भोग में तुलसी को भी शामिल किया जाता है.

ऐसा माना जाता है कि तुलसी के पौधे में माता लक्ष्मी का वास करती है. घर में तुलसी का पौधा लगाने से नकारात्मकता दूर होती है. साथ ही तुलसी में कई तरह के औषधीय गुण भी पाए जाते हैं जो सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद मानी जाती है.

वास्तु के अनुसार, घर में सुख-समृद्धि लाने के लिए सिर्फ तुलसी का पौधा ही काफी होता है लेकिन अगर आप इसके साथ कुछ और पौधे भी लगाते हैं तो इससे मिलने वाले फायदे दोगुने हो जाते हैं. तो अगर आपके घर में भी तुलसी का पौधा है तो आइये तुलसी के पौधे के साथ और कौन सा पौधा लगाया जाये इसके बारे में जानते है.

You cannot copy content of this page