Indian News : विस्तारा एयरलाइन ( vistara airlines) बैंकॉक से दिल्ली ( delhi) आ रही फ्लाइट ( flight) का आज इंजन फेल हो गया। प्लेन ने दिल्ली ( delhi) के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर एक इंजन के साथ ही लैंडिंग की। विस्तारा की VT-TNJ नंबर की फ्लाइट को एयरबस A-320 विमान से ऑपरेट किया जा रहा था।
जानकारी के मुताबिक, प्लेन के इंजन के इलेक्ट्रिक सिस्टम में गड़बड़ी होने के बाद पूरा इंजन ही फेल हो गया। हालांकि, इस घटना में किसी पैसेंजर को चोट नहीं पहुंची। दूसरी तरफ इंडिगो एयरलाइन ( indigo airline) की रायपुर-इंदौर फ्लाइट में मंगलवार को धुआं नजर आया। DGCA के अधिकारियों ने जानकारी दी है कि विमान के क्रू ने इंदौर एयरपोर्ट ( airport) पर लैंडिंग के बाद केबिन में धुआं देखा था। उस समय विमान टेक्सी बे पर था। इंडिगो की यह फ्लाइट एयरबस ( airbus) A-320 नियो एयरक्राफ्ट से संचालित की जा रही थी।
दिल्ली-जबलपुर फ्लाइट ( flight) के केबिन में दिखा धुआं
शनिवार (2 जुलाई) को दिल्ली से जबलपुर जा रही स्पाइस जेट की फ्लाइट नंबर SG-2962 की दिल्ली में लैंडिंग कराई गई थी। दिल्ली-जबलपुर फ्लाइट के केबिन में जब धुआं दिखा, तब प्लेन 5 हजार फीट की ऊंचाई पर था। इस फ्लाइट ने दिल्ली एयरपोर्ट ( airport)से सुबह 6:15 पर उड़ान भरी थी। कुछ मिनट में ही एयरक्राफ्ट ( aircraft) में धुआं भरने लगा।