Indian News : बॉलीवुड की अभिनेत्री तब्बू और नीलिमा व राजेश खट्टर के बेटे ईशान ने साल 2020 में आई ‘ए सूटेबल ब्वॉय’ एक साथ काम किया है। इस फिल्म को लेकरत के बी टाउन में चर्चा खूब हुई थी, वजह थी वेब फिल्म में तब्बू और ईशान का किसिंग सिन। वेब फिल्म में दोनों की एक्टिंग की भी तारीफ़ हुई थी।
उन्होंने फिल्म में अपनी उम्र के आधे उम्र के लड़के के साथ किसिंग करते हुए नज़र आई थी। विक्रम सेठ सेठ के नावेल पर आधारित इस वेब सीरीज की कहानी तो वाकई शानदार है ही, इसी के साथ फिल्म ंव हद से ज्यादा बोल्ड सिन दर्शकों को परोसे गए है। यह नज़ारा आज भी लोगों के आँखों से हटा नहीं है।
वेब सीरीज की प्लॉटिंग कुछ इस प्रकार है कि तब्बू देह व्यापार करने वाली औरत का रोल निभाते हुए नज़र आई है। जिसमें वो एक्टर ईशान खगततर के साथ बोल्ड सीन्स करती हुई नज़र आई है। फिल्म में बोल्ड सिन को देखकर आपका बहना तय है।
लेकिन इस वेब्सिरिज को लेकर दर्शकों में गज़ब का क्रेजीनेस देखा गया है। इस वेब सीरीज की कहानी असला में 25 डी=के दशक की छोटी सी झलक देखने को मिलती है। दर्शकों के लिए हर एंजल से सीरीज को मजेदार बनाने के लिए जितनी मेहनत एक लेखक व् अन्य टीम करती है। उससे कई गुना ज्यादा मेहनत एकटर और ऐक्ट्रेस करती है। क्योंकि वह परदे पर दिखने वाले चेहरे होते जिन्हे महसूस कर के दर्शक कहानी के किरदार को समझने का प्रयास करते है।