Indian News : लखनऊ | यूपी के मुज्जफरनगर से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। पति ने वाइफ स्वैपिंग की घटना को अंजाम दिया है। इस पूरे मामले के बारे में जानकारी देते हुए पीड़िता ने बताया कि, उसका उसे दिल्ली की वाइफ एक्सचेंज पार्टी में ले गया और वहां उसके साथ दरिंदगी की गई। इस मामले में पीड़िता ने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई, लेकिन वहां से कोई कार्रवाई नहीं होने पर उसने अदालत का दरवाजा खटखटाया। अब कोर्ट के निर्देश के बाद उसके पति और देवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।
2021 में हुई थी पीड़िता की शादी
पीड़िता नई मंडी कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली है। उसकी दूसरी शादी गुरुग्राम में सौरभ डुडेजा से 14 जनवरी, 2021 को हुई थी। शुरुआत में सबकुछ ठीक रहा। एक दिन उसका पति शॉपिंग के बहाने धोखे से उसे वाइफ एक्सचेंज पार्टी में दिल्ली ले गया। पीड़िता का कहना है कि वहां उसकी अस्मत से खिलवाड़ किया गया। आरोप यह भी है कि उसके बाद वाइफ एक्सचेंज पार्टी में जाने से इनकार करने पर पति ने उसके साथ कुकर्म किया।
देवर ने कई बार किया भाभी के साथ दुष्कर्म
पीड़िता ने बताया कि उसके देवर शुभम डुडेजा ने भी उसके साथ कई बार जबरन रेप किया। जब उसने पति से शिकायत की तो उसने नजरअंदाज किया। उसने कहा, शुभम की अभी शादी नहीं हुई और जब तक उसका विवाह नहीं होता तब तक ऐसे ही रहना पड़ेगा। इस दौरान उसके साथ कई बार पिटाई भी की गई। जब उसने विरोध किया गया तो पति ने उसे गुरुग्राम में एक अलग किराये का कमरा लेकर दे दिया।
दुष्कर्म करते हुए बनाया वीडियो
आरोप है कि देवर ने वहां जाकर भी उसके साथ दुष्कर्म किया और उसका वीडियो बना लिया। पुलिस में शिकायत करने पर देवर ने वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी दी। पीड़िता ने कहा कि उसने इस मामले की शिकायत मुजफ्फरनगर एसएसपी और थाना पुलिस से भी की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।