Indian News : कोडरमा | झारखंड के कोडरमा जिले में सीबीएसई से मान्यता प्राप्त झुमरीतिलैया शहर के मशहूर निजी विद्यालय मॉडर्न पब्लिक स्कूल में गुरुवार को एक छात्रा की मौत का मामला सामने आया है. दरअसल ग्यारहवीं में पढ़ने वाली अंशुल गुप्ता को गिरने की वजह से गंभीर रूप से घायल अवस्था में सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मृत्यु हो गयी. लोगों का कहना है कि मौत सीढ़ियों से फिसलकर गिरने से हुई है.
जानकारी के अनुसार गुरुवार को अंशुल गुप्ता स्कूल गयी थी, स्कूल की छुट्टी हो जाने पर वह घर वापस आ गयी थी लेकिन स्कूल ड्रेस बदलने के बाद अंशुल अपना कुछ सामान स्कूल में छूटने की बात कहकर उसे लाने के लिए दोबारा स्कूल गयी थी, जिसके बाद अंशुल के घर पर स्कूल प्रबंधन की ओर से फ़ोन कर बताया जाता है कि सीढ़ी से गिरने से अंशुल गंभीर रूप से घायल हो गयी है, जिसे आनन-फानन में स्कूल प्रबंधन द्वारा घायल अंशुल को सदर अस्पताल भेजा गया है.
झुमरीतिलैया के संकटमोचन नगर में रहती थी अंशुल
खबर मिलते ही अंशुल के माता-पिता सदर अस्पताल पहुंचे, जहां इलाज के दौरान अंशुल की मौत हो गयी.
बता दें कि अंशुल झुमरीतिलैया के संकटमोचन नगर में अपने मां- पिता के साथ रहती थी. मृतिका के पिता संजय गुप्ता एलआईसी एजेंट के रूप में काम करते है, घटना के बाद से अंशुल के माता-पिता और परिजनों के आंसू थम नही रहे.
अभी तक थाने में दर्ज नहीं हुई लिखित शिकायत
हालांकि इस मामले में स्कूल प्रबंधन और परिजनों द्वारा किसी भी तरह का शिकायत थाना में दर्ज नही कराई गई है. फिलहाल इस मामले में परिजन कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं दिखे, जबकि मॉर्डन पब्लिक स्कूल के प्रबंधन से संपर्क किया गया, तो संपर्क नही हो पाया. वहीं मृतिका के परिजनों का कहना है कि स्कूल में सीसीटीवी भी लगा हुआ है, अब ये घटना कैसे हुई? ये सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद हीं इसका पता चल पाएगा,