Indian News : बिहार के अरवल जिले में दो नाबालिग चचेरी बहनों के साथ तीन युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। मामला मंगलवार की रात का है। बच्चियों के परिजन द्वारा सूचना मिलने के बाद  पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर छापेमारी कर रही है। पीड़िता द्वारा बुधवार को महिला थाने में इसकी शिकायत की गई और मामला दर्ज कर लिया गया। 

पीड़िता द्वारा दिए गए बयान के अनुसार आरोपियों की पहचान पटना के फुलवारी शरीफ थाना अंतर्गत इसोपुर गांव निवासी एजाज मोहम्मद, शबाब और आशिक के रूप में की गई है। बताया जाता है कि मोहम्मद एजाज का एक बहन से प्रेम-प्रसंग कई महीने से चल रहा था। दोनों बहनों को फोन कर बुलाया और एक होटल में ले गया, जहां तीनों युवकों ने उनके साथ छेड़खानी शुरू कर दी। लड़कियों ने इसका विरोध भी किया, लेकिन उसके बाद तीनों ने मिलकर गैंगरेप की घटना का अंजाम दिया।  

एसपी हिमांशु शंकर त्रिवेदी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है। सदर अस्पताल में दोनों बहनों की मेडिकल टीम के द्वारा जांच करायी गई है।

You cannot copy content of this page