Indian News
झांसी। Railway News जिले के झांसी रेलवे स्टेशन में गतिमान एक्सप्रेस के इंजन कटा हुआ सिर लेकर स्टेशन पर रूकी। जैसे ही रेलवे कर्मचारी ने देखा तो उसके होश उड़ गए। उन्होंने इसकी सूचना तत्काल जीआरपी और रेलवे अधिकारी को दी।
बता दें कि हजरत निजामुद्दीन से झांसी के बीच चलने वाली गतिमान एक्सप्रेस दोपहर करीब 1.15 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची। जहां प्वाइंट्समैन शंकर ने ट्रेन की रुटीन जांच के दौरान इंजन के बाहरी हिस्से में फंसे इंसानी सिर देखा। उसने डिप्टी एसएस राजीव श्रीवास्तव को इसकी सूचना दी। अज्ञात युवक का सिर इंजन में कैटल गार्ड के ऊपर दो राड के बीच फंसा था। जीआरपी ने सिर को कब्जे में ले लिया।
ट्रेन के ड्राइवर से पूछताछ हुई, तो उसने बताया कि दिल्ली से चलने वाली इस ट्रेन में आगरा में स्टाफ बदलता है। वह आगरा से ड्यूटी पर है। आगरा के बाद ट्रेन केवल ग्वालियर में रुकी, वहां से झांसी पहुंची, इस दूरी में कोई हादसा नहीं हुआ है। जिससे जीआरपी ने आगरा, ग्वालियर और दिल्ली सेक्शन से सम्पर्क किया तो पता चला कि तुगलकाबाद सेक्शन में एक युवक का क्षत-विक्षत धड़ ट्रैक पर पाया गया है, शायद सिर उसका हो सकता है। ट्रेन में सवार यात्रियों ने बताया कि हजरत निजामुद्दीन से चलने के कुछ देर बाद गाड़ी रुकी थी। कुछ मिनट रुकने के बाद ट्रेन फिर चल पड़ी। संभवतः उसी वक्त यह हादसा हुआ हो।