Indian News

नई दिल्लीः Govt will give Rs 5000 to corona vaccinated भारत में पिछले साल जनवरी में शुरू हुआ कोरोना के खिलाफ वैक्‍सीनेशन अभियान चल रहा है। लोगों को संक्रमण के बचाने के लिए बड़े पैमाने पर टीकाकरण किया जा रहा है। वहीं अब प्रीकॉशन डोज यानि कोरोना वैक्‍सीन (Corona Vaccine) की बूस्‍टर डोज लगवाने के लिए केंद्र सरकार और स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञों की ओर से लगातार अपील की जा रही है। लेकिन सोशल मीडिया पर कोरोना वैक्सीन से संबंधित कई खबरें वायरल हो रही है, जिस पर विश्वास करना घातक साबित हो सकता है। ऐसा ही एक मैसेज इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि जिन लोगों ने कोविड वैक्सीन लगवा ली है उन्हें एक ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद प्रधानमंत्री जन कल्याण विभाग द्वारा 5,000 रूपए प्रदान किए जा रहे हैं।

Govt will give Rs 5000 to corona vaccinated इस वायरल मैसेज का पीआईबी ने फैक्ट चेक किया है। फर्जी खबरों की सत्यता जांच करने वाली प्रमुख सरकारी एजेंसी ने इस वायरल दावे को फेक करार दिया है। पीआईबी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि एक वायरल #Whatsapp मैसेज में दावा किया जा रहा किजिन लोगों ने कोविड वैक्सीन लगवा ली है उन्हें एक ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद प्रधानमंत्री जन कल्याण विभाग द्वारा 5,000 रूपए प्रदान किए जा रहे हैं। यह मैसेज फर्जी है। कृपया ऐसे मैसेज फॉरवर्ड ना करें।




मैसेज से फर्जीवाड़ा

इस मैसेज के जरिये लोगों को धोखे में लेना और फर्जीवाड़ा करने की मंशा है। मैसेज में कहा गया है, कृपया ध्यान दें। 5,000 रुपये की राशि केवल 30 जुलाई 2022 तक ही मिलेगी। मैसेज में दी गई लिंक पर क्लिक करने के बाद आवेदन करना है। असल में यह लिंक ही पूरा गड़बड़झाला है क्योंकि लोगों को झांसे में लेने के लिए इसका नाम पीएम योजना दिया गया है। कोई भी व्यक्ति पीएम योजना के नाम पर धोखे में आ सकता है और सरकारी स्कीम समझ कर लिंक पर क्लिक कर अपनी पर्सनल जानकारी

You cannot copy content of this page