Indian News : बेमेतरा। 9 जुलाई के दरम्यानि रात अज्ञात चोरो द्वारा साजा स्थित हार्डवेयर ( hardware) व्यापारी भगवानदास राठी के यहां एवं एक मोबाईल ( mobile) दुकान में चोरी के वारदात को अंजाम दिया गया था ।

सूचना मिलते ही थाना साजा में प्रथम सूचना पत्र दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक बेमेतरा धर्मेन्द्र सिंह द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल को तत्काल घटना स्थल पहुचने एवं वही कैम्प ( camp) केकरने हेतु निर्देशित किया गया।

पुलिस ( police) अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल एवं एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल द्वारा अलग-अलग टीम गठित कर आरोपियो का धरपकड हेतु रवाना किया गया। जिसमें से एक टीम को घटना में संलिप्त विधि से संघर्षरत बालक को जिला राजनांदगांव डोगरगढ ( dongargarh) रेल्वे स्टेशन ( railway station) के पास से पकडने में सफलता मिली एवं उनके निशानदेही पर चोरी हुये संपुर्ण नगदी एवं जेवरातों को बरामद कर लिया गया।




12 तोला सोना एवं साढे पांच ग्राम चांदी ( silver) करीबन 7,35,000/- रूपये

बरामद मशरूका में 12 तोला सोना एवं साढे पांच ग्राम चांदी कीमती करीबन 7,35,000/- रूपये एवं नगदी रकम 1,56,340/- रूपये, लैपटाप कीमती करीबन 23,000/- रूपये, मोबाईल कीमती करीबन 10,000/- रूपये कुल जुमला कीमती करीबन 9,15,340/- रूपये को बरामद किया गया।प्रकरण की विवेचना में पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से विधि के साथ संघर्षरत् 02 बालको को न्याय किशोर बोर्ड न्यायालय में पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना साजा प्रभारी निरीक्षक अंबर सिंह भारद्धाज एवं अन्य थाना स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

You cannot copy content of this page