Indian News : रायपुर राजभवन ( raipur rajbhavan) में आज गुरू पूर्णिमा ( guru purnima) के अवसर पर मेडिटेशन शिविर( meditation) का आयोजन किया गया है। इस शिविर में राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके के साथ राजभवन के समस्त अधिकारी-कर्मचारी शामिल होंगे।
बता दे भारत में गुरुओं को ईश्वर से भी बड़ा दर्जा दिया है। शास्त्रों में भी गुरुओं को बहुत महत्व ( importance) दिया गया है। हमा
रा भारत वर्ष एक ऐसा देश है जहां गुरुओं की पूजा की जाती है। यहां कि गुरु-शिष्य परंपरा विश्वविख्यात है। हमारे देश में हर साल आषाढ़ माह की पूर्णिमा तिथि को गुरु पूर्णिमा ( guru purnima) का त्योहार (festival) मनाया जाता है